Pilibhit, Uttar Pradesh, a case of killing a four-year-old innocently and sacrificing him due to superstition has come to light. The police have disclosed the incident and arrested 10 accused, including tantrik, and revealed the incident. In the police interrogation, the accused said that in order to get the treasure buried in the field, the innocent child was kidnapped and sacrificed along with him.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अंधविश्वास के चलते चार साल के मासूम की निर्ममता से हत्या कर उसकी बलि देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तांत्रिक समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खेत में दबे खजाने को पाने के लिए तांत्रिक के साथ मिलकर मासूम बालक का अपहरण करके उसकी बलि दी थी
#Pilibhit #Superstition #TantraMantra